Skip to main content
आज दिनांक 13/10/21 को उपली बडी पाल पर उदयपुर मे आयोजित DT राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड उदयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा फोरम , बंधुआ मुक्ति मोर्चा उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम संयोजक सौरभ गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर श्रीमान कुलदीप जी सुत्रकार थे अध्यक्षता DT राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक श्रीमान पुनीत गौतम जी ने की यह कार्यक्रम दो दिवसीय नरेगा श्रमिको हेतु जागरूकता कार्यक्रम है ओर दिनांक 13 से 14/10/21 तक चलेगा,जिसमें ICICI आरसेटी के देवेंद्र जी द्वारा प्रतिभागियों को स्वरोजगार से जोडने के लिए अलग अलग कोर्सो के बारे मे जानकारी दी गई ओर अतिथियों द्वारा सभी को ई श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, सामाजिक कूरितियो की रोकथाम, समान वेतन अधिनियम, महिला स्वयं सहायता समूहों ओर भारत सरकार व राज्य सरकार ,नरेगा श्रमिको के लिये काम के दाम, समय निर्धारित उनके अधिकारों व योजनाओ पर वार्ता की, PLV गिरीराज माली ने सामाजिक सुरक्षा व विधिक जानकारी दी, इस अवसर पर साथिन सुमित्रा चौबिसा, चेतना जी, सोनिया तेली आदि उपस्थित थे.
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment