Posts

Showing posts from October, 2021

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार एवं राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा फोरम न्ई दिल्ली द्वारा 87 असंगठित श्रमिको के ई श्रम कार्ड बनाये गये कार्यक्रम में। आपका सौरभ गुप्ता।।

Image

दोस्तों आज जयपुर में हृयूमन राईट्स लाँ नेटवर्क (HRlN) न्ई दिल्ली द्वारा कच्ची बस्तियों में क्ई वर्षो से निवासरत लोगों के अधिकारो का हनन ना हो उसके लिए दो दिवसीय आवास अधिकार विषय पर कार्याशाला मे शामिल हुआ हमारी उदयपुर टीम के साथ जिसमे एडवोकेट मंजुर जी अहमद, याकूब जी, गिरीराज माली जी, कमला जी मेघवाल, पुजा जी मेघवाल, जिजकी बाई , गंगा देवी, आपका सौरभ गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा फोरम न्ई दिल्ली.

Image

आज दिनांक 15/10/21 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश व सचिव DLSA द्वारा उदयपुर के विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया , शिविर उमरडा पंचायत भवन,महिला एवं बाल विकास समिति का संजीवनी दिव्यांग छात्रावास हिरण मगरी सेक्टर 5 बंजारा बस्ती, उदियापोल शिवाजी नगर व उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के सामने बीडा बस्ती मे आयोजित किया गया PLV सौरभ गुप्ता ने विधिक सेवा के उभरते आयाम, सामाजिक कूरितियो की रोकथाम, लोक अदालत व नालसा की स्कीमों के बारे मे जानकारी देकर सभी को जागरूक किया PLV गिरीराज माली ने श्रमिको के अधिकार, नशा खोरी , गरीबी उनमूलन योजना श्रमिक कार्ड के बारे मे जानकारी दी उसके बाद सभी को पेम्पलेट वितरण किया गया।

Image

आज दिनांक 13/10/21 को उपली बडी पाल पर उदयपुर मे आयोजित DT राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड उदयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा फोरम , बंधुआ मुक्ति मोर्चा उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम संयोजक सौरभ गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर श्रीमान कुलदीप जी सुत्रकार थे अध्यक्षता DT राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक श्रीमान पुनीत गौतम जी ने की यह कार्यक्रम दो दिवसीय नरेगा श्रमिको हेतु जागरूकता कार्यक्रम है ओर दिनांक 13 से 14/10/21 तक चलेगा,जिसमें ICICI आरसेटी के देवेंद्र जी द्वारा प्रतिभागियों को स्वरोजगार से जोडने के लिए अलग अलग कोर्सो के बारे मे जानकारी दी गई ओर अतिथियों द्वारा सभी को ई श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, सामाजिक कूरितियो की रोकथाम, समान वेतन अधिनियम, महिला स्वयं सहायता समूहों ओर भारत सरकार व राज्य सरकार ,नरेगा श्रमिको के लिये काम के दाम, समय निर्धारित उनके अधिकारों व योजनाओ पर वार्ता की, PLV गिरीराज माली ने सामाजिक सुरक्षा व विधिक जानकारी दी, इस अवसर पर साथिन सुमित्रा चौबिसा, चेतना जी, सोनिया तेली आदि उपस्थित थे.

Image

आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा फोरम उदयपुर ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ओर अन्य संगठनों के सहयोग से फोरम के जिलाध्यक्ष श्री गिरीराज माली जी के नेतृत्व मे कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमे संरपच मदन जी पंडित, भारत सरकार के अधिकारीगण, न्यायालय के न्यायीक अधिकारीगण ओर मै उपस्थित था।। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की ओर बढते कदम व बेटी बचाओ, बेटी पढाओ पेम्पलेट का विमोचन किया गया। आपका सौरभ गुप्ता।ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा फोरम न्ई दिल्ली से जुड़ने के लिए क्लिक करें

Image

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार एवं राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा फोरम न्ई दिल्ली द्वारा 87 असंगठित श्रमिको के ई श्रम कार्ड बनाये गये कार्यक्रम में। आपका सौरभ गुप्ता।।

Image