Posts
Showing posts from June, 2022
राष्ट्रीय घरेलू महिला श्रमिक संगठन उदयपुर राजस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस पर लोकसभा उदयपुर क्षेत्र सांसद श्रीमान अर्जुन लाल जी मीणा साहब को ज्ञापन सौंपा गया संगठन की समंयवक सिस्टर कीर्ति ने बताया की ज्ञापन NDWM के सलाहकार श्रीमान सौरभ जी गुप्ता के नेतृत्व मे दिया जिसमेंILO convention c189 समर्थन देने का 10 वीं वर्षगांठ में भारत सरकार घरेलू कामगार के लिए व्यापक कानून बनाएं एवं सभी घरेलू कामगारों को श्रम विभाग में पंजीकरण करें सभी घरेलू कामगारों के काम का नुकसान के लिए प्रति माह 10000 का मुआवजा प्रदान करें घरेलू कामगारों के लिए कोविड-19टीकाकरण को प्राथमिकता दें नियुक्त घरेलू कामगारों के सम्मान के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे इस दौरान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष लाली सालवी, रेखा भटनागर ,पूजा रौ क, vijeta आदि मौजूद थे आपका सौरभ गुप्ता सलाहकार NDWM राजस्थान ।।
- Get link
- X
- Other Apps
आज दिनांक 2,6,2022 को राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय उदयपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रय स्थल रेन बसेरा चेतक सर्कल में श्रमिक चौपाल का आयोजन कियाश्री पुनीत जी गौतम क्षेत्रीय निदेशक ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को संबोधित करते हुए ई फिल्म कार्ड प्रधानमंत्री योगी मंधन योजना व अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जिसमें असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिक सरकारी योजनाओं से जुड़कर लाभ ले सकें श्रमिक चौपाल का संचालन सौरव गुप्ता द्वारा किया गयासामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली ( शाखा )उदयपुर के जिला अध्यक्ष गिरिराज माली एवं सोशल मीडिया प्रभारी रवि कुमार भी मौजूद रहेसभी सरकारी योजनाओं की जानकारी तथा योजनाओं का लाभ लेने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल टीवी 21 हिंदी न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब जरूर करेंसाथ ही अपने साथियों को वीडियो शेयर करें और लाइक कमेंट भी करें
- Get link
- X
- Other Apps