Posts

आज 21 जुन को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मानवता के लिए योग उदयपुर पुलिस लाइन मे जवानो के साथ ओर सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट राजस्थान सरकार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के सयुंक्त तत्वावधान मे आयोजित किया जिसमें पुलिस लाइन के रिजर्व पुलिस इस्पेटर (r i) नारायण सिंह जी, सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के कमीश्नर अशोक कुमार जी ओर आयुष मंत्रालय से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर एवं राजस्थान हाईकोर्ट की वरिष्ठ एडवोकेट रागीनी जी शर्मा व उनकी टीम ने हम सभी को मानवता के लिए योग कराया. शिविर में 100 पुलिस जवान व सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट में उनके अधिकारीगण, कर्मचारीगणो ने भाग लिया. आपका सौरभ गुप्ता

Image

राष्ट्रीय घरेलू महिला श्रमिक संगठन उदयपुर राजस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस पर लोकसभा उदयपुर क्षेत्र सांसद श्रीमान अर्जुन लाल जी मीणा साहब को ज्ञापन सौंपा गया संगठन की समंयवक सिस्टर कीर्ति ने बताया की ज्ञापन NDWM के सलाहकार श्रीमान सौरभ जी गुप्ता के नेतृत्व मे दिया जिसमेंILO convention c189 समर्थन देने का 10 वीं वर्षगांठ में भारत सरकार घरेलू कामगार के लिए व्यापक कानून बनाएं एवं सभी घरेलू कामगारों को श्रम विभाग में पंजीकरण करें सभी घरेलू कामगारों के काम का नुकसान के लिए प्रति माह 10000 का मुआवजा प्रदान करें घरेलू कामगारों के लिए कोविड-19टीकाकरण को प्राथमिकता दें नियुक्त घरेलू कामगारों के सम्मान के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे इस दौरान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष लाली सालवी, रेखा भटनागर ,पूजा रौ क, vijeta आदि मौजूद थे आपका सौरभ गुप्ता सलाहकार NDWM राजस्थान ।।

Image

आज दिनांक 2,6,2022 को राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय उदयपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रय स्थल रेन बसेरा चेतक सर्कल में श्रमिक चौपाल का आयोजन कियाश्री पुनीत जी गौतम क्षेत्रीय निदेशक ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को संबोधित करते हुए ई फिल्म कार्ड प्रधानमंत्री योगी मंधन योजना व अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जिसमें असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिक सरकारी योजनाओं से जुड़कर लाभ ले सकें श्रमिक चौपाल का संचालन सौरव गुप्ता द्वारा किया गयासामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली ( शाखा )उदयपुर के जिला अध्यक्ष गिरिराज माली एवं सोशल मीडिया प्रभारी रवि कुमार भी मौजूद रहेसभी सरकारी योजनाओं की जानकारी तथा योजनाओं का लाभ लेने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल टीवी 21 हिंदी न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब जरूर करेंसाथ ही अपने साथियों को वीडियो शेयर करें और लाइक कमेंट भी करें

Image

कोलकाता के दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन केम्पस मे महान संत श्रीरामकृष्ण परमहंस जी व उनकी पत्नी शारदा मणि जी ओर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के दर्शन किये जिन्होंने पाखंडमुक समाज अंधविश्वास, सतीप्रथा आदि सामाजिक कुरीतियों की रोकथाम कर समाज में समरसता, एकता ओर आध्यात्मिक भाव जगाया.

Image

कोलकाता में कोलकाता के मशहूर उद्योगपति रूरल बैकिंग के CEO मुन्ना जी मेहदी से उनके ओफिस में मुलाकात की जिनके पुरे देश में NHAI के टोल प्लाजा है. हमारी मुलाकात सकरात्मक रही एवं जल्दी ही राजस्थान एवं अन्य राज्यों में हमारे संगठन द्वारा आमजनों को रूरल बैकिंग से जोडकर राष्ट्र निर्माण में अपनी आहुति देंगे, मेरे साथ मे है पश्चिम बंगाल के मिदनापुर विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक राजु जी सिमायल, ओर सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ओफ इंडिया के वेस्ट बंगाल के अध्यक्ष शमशुल आलम जी.

Image

आज 1म्ई 2022 को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ इंडिया न्ई दिल्ली की शाखा उदयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के सयुंक्त तत्वावधान में उदयपुर के रैन बसेरा आश्रय स्थल प्रताप नगर मे मजदूर भाईयों को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव सौरभ गुप्ता ने मजदूर ( श्रमिको) को उनके लिए नि:शुल्क विधिक सहायता, कल्याणकारी योजनाओं, भारत सरकार का ई श्रम कार्ड ओर विधिक सेवा के उभरते आयाम पर जानकारी प्रदान की इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गिरीराज माली उपाध्यक्ष रवि कुमार गोयल ओर सामाजिक कार्यकर्ता कमला मेघवाल भी उपस्थित थी ।।

Image
आज 1म्ई 2022 को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ इंडिया न्ई दिल्ली की शाखा उदयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर  के सयुंक्त तत्वावधान में उदयपुर के रैन बसेरा आश्रय स्थल प्रताप नगर मे मजदूर भाईयों को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता  सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव सौरभ गुप्ता ने मजदूर ( श्रमिको) को उनके लिए नि:शुल्क विधिक सहायता, कल्याणकारी योजनाओं, भारत सरकार का ई श्रम कार्ड ओर विधिक सेवा के उभरते आयाम पर जानकारी प्रदान की इस अवसर पर जिलाध्यक्ष  गिरीराज माली उपाध्यक्ष रवि कुमार गोयल ओर सामाजिक कार्यकर्ता कमला मेघवाल भी उपस्थित थी ।।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार एवं राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा फोरम न्ई दिल्ली द्वारा 87 असंगठित श्रमिको के ई श्रम कार्ड बनाये गये कार्यक्रम में। आपका सौरभ गुप्ता।।

Image